हिरणमगरी थाने में 26 मार्च को 45 लीटर सॉल्वेंट से भरे ड्रम में ब्लास्ट होने से झुलसे लांगरी (खानसामे) सराड़ा के नठारापाल निवासी भूपेन्द्र पुत्र हकरा मीणा की सोमवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। ब्लास्ट से भूपेन्द्र करीब 50 प्रतिशत तक झुलस गया था।
थानाधिकारी हनवंत सिंह ने बताया कि झुलसे लांगरी का एमबी हॉस्पिटल के बर्न वार्ड में उपचार चल रहा था। वह अस्थाई रूप से नौकरी पर लगा हुए था। उसकी जगह उसके छोटे भाई को नौकरी पर लगाने की अनुशंसा हुई है, साथ ही थाने के स्टाफ ने अार्थिक सहायता दी है।
बता दें कि लांगरी भूपेन्द्र पिछले तीन साल से थाने में नियुक्त था। वह मेस में खाना बनाने का काम कर रहा था। मेस के कुछ ही दूर 45 लीटर सॉल्वेंट से भरा ड्रम रखा था जिसमें ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट होने से निकले लपटों की चपेट में भूपेंद्र आ गया।
2017 में जब्त किया था, कोर्ट में डिस्पोजल की अर्जी लगा रखी है
सॉल्वेंट के ड्रम को वर्ष 2017 में जब्त किया गया था। तभी से थाने में अलग रखा हुआ था। कोर्ट के आदेश पर छह प्रकार के माल का कुछ दिनों पहले ही डिस्पोजल किया गया और सॉल्वेंट के डिस्पोजल के लिए कोर्ट में अर्जी लगाई हुई है।